Listen

Description

जनवरी से जून 2025 के बीच मध्य प्रदेश में 9,300 से अधिक साइबर अपराध दर्ज किए गए, जिनमें से 60% सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग से जुड़े हैं। 18 से 35 वर्ष की उम्र के युवा सबसे अधिक प्रभावित हैं।Facebook, Instagram और WhatsApp पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर ब्लैकमेल, सेक्सटॉर्शन, वित्तीय ठगी और पहचान की चोरी जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। इंदौर और भोपाल जैसे शहरों में महिलाएं और छात्र इन अपराधों का बड़ा शिकार बन रहे हैं।पुलिस ने डिजिटल जागरूकता अभियान शुरू किया है और नागरिकों से 1930 हेल्पलाइन या cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करने की अपील की है।📌 मुख्य बिंदु:6 महीने में 9,300 से ज्यादा मामले60% सोशल मीडिया से जुड़े अपराधछात्र और महिलाएं मुख्य टारगेटसेक्सटॉर्शन और पहचान की चोरी में वृद्धिजागरूकता और सतर्कता की अपील📱 सावधानी ही सुरक्षा है। सोच-समझकर क्लिक करें।#MPCyberCrimeHindi #सोशलमीडिया_ठगी #Sexortion #CyberCrimeIndia #DigitalSafetyIndia #CyberAwarenessMP #cyberplatter