🚔 कंबोडिया में डिजिटल धोखाधड़ी के खिलाफ ऐतिहासिक ऑपरेशन!प्रधानमंत्री हुन मानेट के आदेश के बाद देशभर में स्कैम सेंटर्स पर छापा मारकर 1000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें इंडोनेशिया, वियतनाम, चीन, ताइवान और बांग्लादेश के नागरिक शामिल हैं।🔍 मुख्य बातें:स्कैम सेंटर से मोबाइल, कंप्यूटर, और फर्जी दस्तावेज जब्तएमनेस्टी इंटरनेशनल ने किया मानव तस्करी, बंधुआ मजदूरी और अत्याचार का खुलासा3.34 लाख करोड़ रुपये का सायबर फ्रॉड उद्योगदक्षिण एशिया में साइबर क्राइम के खिलाफ बढ़ते कदम📞 भारत में साइबर क्राइम की शिकायत करें: 1930 या www.cybercrime.gov.in पर जाएं🌐 जागरूक रहें, जुड़े रहें: www.cyberplatter.com#कंबोडियासाइबरक्राइम #स्कैमछापा #1000गिरफ्तार #डिजिटलठगी #सायबर्सिक्योरिटी #एमनेस्टीइंटरनेशनल #CyberPlatter #अंतरराष्ट्रीयफ्रॉड #cyberplatter