Listen

Description

बरेली पुलिस ने ₹3.2 करोड़ की साइबर ठगी के मास्टरमाइंड राजा बाबू को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 11 राज्यों में सैकड़ों लोगों को फर्जी नौकरी और निवेश योजनाओं के जरिए ठगा और फिर पैसे को विदेशी क्रिप्टो वॉलेट में ट्रांसफर किया। पुलिस ने कई मोबाइल, सिम और डिजिटल डिवाइस बरामद किए हैं। अब अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म्स की मदद से क्रिप्टो अकाउंट्स की जांच की जा रही है।📌 मुख्य बिंदु:11 राज्यों में फैला साइबर ठगी नेटवर्क₹3.2 करोड़ क्रिप्टोकरंसी में बदलकर विदेश भेजेआरोपी राजा बाबू गिरफ्तारफर्जी नौकरी व निवेश योजनाओं का इस्तेमालडिजिटल डिवाइसेस और सैकड़ों अकाउंट्स ट्रेस किए गए#साइबरठगी #क्रिप्टोफ्रॉड #बरेलीपुलिस #ऑनलाइनठगी #DigitalFraudIndia #CyberAlert #cyberplatter