₹337 करोड़ के सट्टा और ऑनलाइन शॉपिंग घोटाले की जांच में Google अधिकारियों ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होकर दस्तावेज़ सौंपे। वहीं Meta अब तक पेश नहीं हुआ है।यह घोटाला IPL 2024 और लोकसभा चुनाव के दौरान अनियमित सट्टा साइट्स और सोशल मीडिया पर चलाए गए झूठे विज्ञापनों से जुड़ा है।Google और Meta पर यह आरोप है कि उन्होंने फर्जी वेबसाइट्स के विज्ञापनों को चलने दिया जिससे लाखों भारतीयों को ठगा गया।📌 मुख्य बिंदु:₹337 करोड़ की संपत्तियां ED ने जब्त कीIPL और चुनावों के दौरान सट्टा साइट्स का प्रचारसोशल मीडिया और WhatsApp के ज़रिए ठगीGoogle ने पेश होकर दस्तावेज़ सौंपे, Meta अनुपस्थितऑनलाइन शॉपिंग स्कैम की भी जांच जारी🔗 शिकायत दर्ज करें: cybercrime.gov.in📢 अपडेट्स के लिए CyberPlatter को फॉलो करें#GoogleED #MetaScam #337करोड़_सट्टा #IPLScam #CyberFraudIndia #EDInvestigation #CyberAwarenessHindi #cyberplatter