Listen

Description

जनवरी से मई 2025 तक भारत में ₹7,000 करोड़ की साइबर ठगी हुई, जिसका अधिकांश हिस्सा कंबोडिया, म्यांमार, लाओस और थाईलैंड की स्कैम फैक्ट्रियों से जुड़ा है। चीन समर्थित गिरोह इन ठगी केंद्रों का संचालन कर रहे हैं और भारतीयों को फर्जी ऐप्स और टास्क स्कैम में फंसाकर ठग रहे हैं।जांच में सामने आया कि इन केंद्रों में भारतीयों को मानव तस्करी के ज़रिए ले जाकर जबरन ठगी के कामों में लगाया जा रहा है। भारत सरकार ने इन केंद्रों की पहचान शुरू कर दी है और कार्रवाई की योजना बनाई है।🛑 मुख्य बातें:5 महीने में ₹7,000 करोड़ की ठगीस्कैम सेंटर: कंबोडिया, म्यांमार, लाओस, थाईलैंडचीनी नेटवर्क का संचालनमानव तस्करी के जरिए भारतीयों को फंसाया गयाभारत-कंबोडिया मिलकर कार्रवाई की योजना बना रहेमहाराष्ट्र, यूपी, दिल्ली, तमिलनाडु सबसे प्रभावितअगले साल ₹1.2 लाख करोड़ की ठगी की आशंका#ChinaScamHindi #CyberFraudIndia #CambodiaScam #DigitalScam2025 #CyberAlertIndia #I4CReportHindi #ScamFactoryIndia #CyberPlatter