Listen

Description

🚨 दिल्ली की वरिष्ठ महिला से ₹77 लाख की ठगी!वसंत कुंज की 62 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षिका नीरू को NCB अधिकारी बनकर ठगों ने फर्जी आरोपों में फँसाया। वीडियो कॉल, धमकी और भावनात्मक दबाव के ज़रिए उनका बैंक अकाउंट एक्सेस कर, कुछ ही मिनटों में पूरी जमा पूंजी लूट ली।👮‍♂️ 9 महीने की जांच के बाद दिल्ली पुलिस ने हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया।📱 आरोपियों के फोन से सेक्सटॉर्शन के और केसों के सुराग भी मिले हैं।⚠️ यह घटना साइबर अपराध के खतरनाक बढ़ते रूप की चेतावनी है।📌 साइबर अवेयरनेस के लिए फॉलो करें CyberPlatter🌐 www.cyberplatter.com#साइबरठगी #DigitalArrest #DelhiNews #CyberPlatter #SeniorCitizenFraud #CyberAlert