🚨 Allianz Life पर साइबर हमला – 14 लाख ग्राहक प्रभावितजुलाई 2025 में Allianz Life ने पुष्टि की कि एक थर्ड-पार्टी क्लाउड CRM सिस्टम के माध्यम से बड़ी साइबर सेंध लगाई गई है, जिससे नाम, पते, जन्मतिथि और शायद सोशल सिक्योरिटी नंबर तक हैकर्स को पहुंच मिली।🎭 इस हमले में सोशल इंजीनियरिंग तकनीकों का इस्तेमाल हुआ।💻 Microsoft के अनुसार, इस हमले के पीछे Cotton Sandstorm नामक हैकिंग ग्रुप है, जो ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड से जुड़ा हो सकता है।🔐 Allianz Life ने FBI को सूचना दी है और क्रेडिट मॉनिटरिंग की सुविधा भी दी जा रही है।⚠️ एक्सपर्ट्स का मानना है कि थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म अब गंभीर खतरा बनते जा रहे हैं।📲 साइबर जागरूकता के लिए जुड़ें CyberPlatter से🌐 www.cyberplatter.com#AllianzLife #डेटाब्रीच #साइबरहमला #CRMहैक #CyberPlatter #थर्डपार्टीसिस्टम #इंश्योरेंसलीक