🚨 सावधान! नकली बैंकिंग ऐप से हो रही ठगी!भारत में एक नया Android मालवेयर फैल रहा है जो दिखने में असली बैंक ऐप जैसा है, लेकिन एक बार इंस्टॉल होने के बाद यह आपके मोबाइल से बैंक की पूरी जानकारी चुरा सकता है।🛑 कैसे होता है हमला:• नकली APK फ़ाइल जो WhatsApp, ईमेल या फर्जी वेबसाइट से आती है• इंस्टॉल करते ही मोबाइल का पूरा कंट्रोल ले लेती है• आपके OTP, कॉल, मैसेज और बैंक अकाउंट की जानकारी चुरा सकती है• मोबाइल रीस्टार्ट के बाद भी एक्टिव रहता है💡 कैसे बचें:✔️ अज्ञात लिंक से ऐप डाउनलोड ना करें✔️ सिर्फ Play Store से ऐप्स इंस्टॉल करें✔️ इंस्टॉल करते समय ऐप की परमिशन जांचें✔️ सतर्क रहें और CyberPlatter को फॉलो करें📲 पूरी जानकारी के लिए देखें: www.cyberplatter.com#AndroidMalware #BankingFraudHindi #CyberSecurityIndia #CyberPlatter #DigitalFraud