🚨 CBI ने अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाला बड़ा साइबर गिरोह पकड़ाCBI ने पुणे और मुंबई में अवैध कॉल सेंटर से चल रहे साइबर ठगी नेटवर्क का पर्दाफाश किया, जो खुद को IRS और USCIS जैसी अमेरिकी एजेंसियों का अधिकारी बताकर लोगों को धमका रहा था।💰 पीड़ितों से 500 से 3,000 डॉलर तक की वसूली की गई—गिफ्ट कार्ड या बिटकॉइन के ज़रिए।👮♂️ तीन आरोपी—अमित दुबे, तरुण शेनॉय और गोंसाल्वेस सावियो—को गिरफ्तार किया गया।🔍 CBI ने छापों में ₹11.2 लाख नकद, 17 लैपटॉप, 27 मोबाइल, क्रिप्टो करेंसी और नशे का सामान बरामद किया।🧠 ये गिरोह हर महीने ₹3–4 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग कर रहा था, जिसमें हवाला, फर्जी KYC और बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत थी।📲 कॉल VoIP स्पूफिंग और Signal, WhatsApp जैसे ऐप्स से की जाती थी।📌 और अपडेट्स के लिए जुड़ें CyberPlatter से🌐 www.cyberplatter.com#CBI #साइबरठगी #IRSठग #CryptoScam #CyberPlatter #पुणेमुंबईठगी #Bitcoinधोखा