Listen

Description

CBI ने ऑपरेशन चक्र-V के तहत नोएडा SEZ से चल रहे एक अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड रैकेट का भंडाफोड़ किया, जो UK और ऑस्ट्रेलिया के लोगों को Microsoft टेक सपोर्ट के नाम पर ठग रहा था। यह गैंग FirstIdea के नाम से काम कर रहा था।CBI ने तीन स्थानों पर छापेमारी कर हाई-टेक कॉलिंग सिस्टम जब्त किया और एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया। इस ऑपरेशन में FBI, UK की NCA और Microsoft की टीमों ने भी सहयोग किया।🛑 मुख्य बातें:Microsoft के नाम पर झूठा सपोर्ट देकर विदेशी नागरिकों को ठगा'FirstIdea' नाम की फर्जी कंपनी से चलता था ऑपरेशनस्क्रिप्ट और वॉइस-मास्किंग से डराकर पैसे वसूले जाते थेVoIP कॉलिंग सिस्टम और नकली सिक्योरिटी अलर्ट जब्तCBI की जांच जारी; और गिरफ्तारियां संभव📢 Microsoft जैसी कंपनियों के नाम पर आने वाली फर्जी कॉल्स से सावधान रहें।#MicrosoftScamHindi #CBIChakraV #TechSupportFraud #InternationalScam #CyberCrimeIndia #FakeSupportCalls #CBIAction