🧠 "कभी-कभी मुझे भी डर लगता है कुछ AI टूल्स इस्तेमाल करने में" – Sam AltmanOpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने एक पॉडकास्ट में कबूल किया कि उन्हें खुद भी AI टूल्स से जुड़ी गोपनीयता (privacy) को लेकर डर लगता है। उन्होंने बताया कि वो नहीं जानते कि किसके पास उनका डाटा जाएगा।📌 मुख्य बातें:AI डेवलपमेंट एक वैश्विक रेस हैखुद डेवलपर्स को भी प्राइवेसी का डर हैनौकरियों पर असर होगा, लेकिन मनुष्य नई भूमिका ढूंढ लेंगेAI का प्रभाव आने वाली पीढ़ियों को बदलेगा⚠️ अपने डेटा की सुरक्षा और डिजिटल बदलावों के लिए सतर्क रहें।📞 साइबर क्राइम जानकारी और अपडेट्स के लिए फॉलो करें: CyberPlatter🌐 वेबसाइट: www.cyberplatter.com#SamAltman #AIगोपनीयता #AIसेनौकरीकाखतरा #CyberPlatter #OpenAI #AIविकास #तकनीकीखबर