💸 IPO स्कीम के नाम पर ₹1.72 करोड़ की डिजिटल ठगी!ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में रहने वाले 49 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर को व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए झूठे निवेश के जाल में फँसाया गया। उन्हें आकर्षक IPO स्कीम, ओटीसी स्टॉक्स और भारी मुनाफे के झूठे वादे दिखाए गए। नकली डैशबोर्ड पर ₹1.72 करोड़ का पोर्टफोलियो दिखाया गया, लेकिन पैसे निकालते समय भारी "ब्रोकरेज" और "क्लिअरेंस फीस" माँगी गई।📲 साइबर क्राइम ब्रांच, ग्रेटर नोएडा में मामला दर्ज।⚠️ विशेषज्ञों के अनुसार इस तरह के "सोशल इन्वेस्टिंग फ्रॉड" देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं।📌 जागरूक रहें, CyberPlatter को फॉलो करें।🌐 www.cyberplatter.com#IPOठगी #निवेशजाल #CyberCrime #NoidaFraud #CyberPlatter