⚠️ सरकार का बड़ा कदम - 25 OTT ऐप्स पर बैन!सरकार ने ULLU, ALT Balaji (ALTT), Big Shots समेत कुल 25 OTT प्लेटफॉर्म्स और ऐप्स पर बैन लगाया है। इन पर अश्लील और अभद्र कंटेंट दिखाने का आरोप है।📜 कानूनी आधार:सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 और 67Aभारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 294महिला अशोभनीय चित्रण निषेध अधिनियम, 1986IT Act की धारा 79(3)(b)🚫 बैन किए गए प्लेटफॉर्म्स: ULLU, ALTT, HotX VIP, Feneo, Boomex, ShowX, NeonX VIP, आदि।📣 यह सिर्फ कुछ प्लेटफॉर्म्स की नहीं, बल्कि पूरी OTT इंडस्ट्री के लिए सख्त चेतावनी है। अब स्वतंत्रता के साथ ज़िम्मेदारी भी ज़रूरी है।📞 भारत में सायबर अपराध की शिकायत करें: 1930🌐 और जानें: www.cyberplatter.com#ULLUBan #OTTबैन #ALTBalajiबैन #डिजिटलसाफाई #सायबरप्लेटर #अश्लीलकंटेंट #सरकारीकार्रवाई #OTTफ्रीडमवर्सेसजिम्मेदारी #cyberplatter