Listen

Description

🚨 Starlink के दुरुपयोग पर एलन मस्क को चेतावनीअमेरिकी सीनेटर मैगी हैसन ने चेतावनी दी है कि Starlink इंटरनेट का उपयोग दक्षिण–पूर्वी एशिया में स्थित ठगी गिरोह अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने एलन मस्क से अपील की है कि ऐसे स्कैम नेटवर्क्स की Starlink सेवा तुरंत बंद की जाए।🌍 म्यांमार, थाईलैंड, लाओस और कंबोडिया में बने इन सुरक्षित ठगी ठिकानों में जबरन लाए गए लोगों से ठगी कराई जाती है। Starlink का उपयोग कर ये नेटवर्क स्थानीय प्रतिबंधों से बचते हैं।⚠️ संयुक्त राष्ट्र और अमेरिकी एजेंसियों ने इसे मानव तस्करी और साइबर क्राइम से जोड़ा है। इस गंभीर स्थिति पर अब टेक कंपनियों की जवाबदेही को लेकर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा है।📌 और जानकारी के लिए जुड़ें CyberPlatter से।🌐 www.cyberplatter.com#StarlinkScam #ElonMusk #CyberFraud #SatelliteInternetMisuse #CyberPlatter #मानवतस्करी