Listen

Description

उत्तर प्रदेश STF ने महाराष्ट्र के मीरा रोड से मोहम्मद इकबाल बालासाहेब और शैन इकबाल बालासाहेब को गिरफ्तार किया है। इन पर व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए खुद को CBI या नारकोटिक्स अधिकारी बताकर लोगों से जबरन पैसे वसूलने का आरोप है।लखनऊ के डॉ. बी.एन. सिंह से ₹95 लाख की ठगी की गई। आरोपी पीड़ित को "डिजिटल अरेस्ट" में रखकर डराते थे और पैसे ट्रांसफर करने को मजबूर करते थे।🛑 मुख्य बातें:₹95 लाख की ठगी डॉक्टर सेWhatsApp वीडियो कॉल पर फर्जी अधिकारी बनकर धमकायामीरा रोड (ठाणे) से दोनों आरोपी गिरफ्तारलैपटॉप, फोन, आधार कार्ड, ATM कार्ड जब्तचेतावनी: कोई भी असली गिरफ्तारी वीडियो कॉल पर नहीं होती#डिजिटलअरेस्टस्कैम #UPSTF #साइबरठगी #CBIफर्जीवाड़ा #CyberPlatterHindi