Listen

Description

कभी-कभी इंसान अपनी ज़िंदगी में इतना वज़न उठा लेता है कि चलना मुश्किल हो जाता है,

भूली-बिसरी बातें, पुराने ग़म, गलत फैसले, टूटे रिश्ते, और वो पछतावे… जो आज भी दिल में चुभते हैं।

लेकिन सच ये है कि ज़िंदगी आगे बढ़ती है… पीछे नहीं।

और अगर आप बार-बार कल में ही अटके रहेंगे, तो आज आपको कभी पूरी तरह नहीं मिलेगा।