Listen

Description

पूछा जाएगा इंस्पेक्टर मातादीन चाँद पर क्यों गए थे ? टूरिस्ट की हैसियत से ? या किसी फरार अपराधी को पकड़ने ? नहीं , वे भारत की तरफ से सांस्कृतिक आदान प्रदान के अंतर्गत गए थे। चाँद सरकार ने भारत सरकार को लिखा था - " यों तो हमारी सभ्यता बहुत आगे बढ़ी है। पर हमारी पुलिस में पर्याप्त सक्षमता नहीं है। वह अपराधी का पता लगाने और उसे सजा दिलाने में अक्सर सफल नहीं होती। सुना है , आपके यहाँ रामराज है। मेहरबानी करके किसी पुलिस अफसर को भेजें जो हमारी पुलिस को शिक्षित कर दे।

Please share our episodes to help us reach out to more audience like you. Thanks.

Sound Design: Gaurav Puri

Voice: Vipul Jaiswal

Background vector created by freepik - www.freepik.com