Listen

Description

असफलताओं का भविष्य

A Future for Failures.

“डरो मत। तुमने यह सब बुराई तो की है, फिर भी यहोवा के पीछे चलना मत त्यागो, परन्तु अपने सम्पूर्ण हृदय से यहोवा की उपासना करो। और तुम कदापि न हटना। अन्यथा व्यर्थ वस्तुओं के पीछे जाओगे जो न लाभ पहुँचा सकती हैं और न छुड़ा सकती हैं क्योंकि वे व्यर्थ हैं। यहोवा तो अपने महान् नाम के कारण अपनी प्रजा को नहीं त्यागेगा क्योंकि उसे यह भला लगा कि वह तुम्हें अपनी निज प्रजा बनाए।” (1 शमूएल 12:20–22)

जब इस्राएलियों में भय समा गया और उन्होंने शमूएल से अन्य राष्ट्रों के समान अपने लिए भी एक राजा की माँग करने के अपने पाप से पश्चाताप किया, तब एक शुभ समाचार आया: “डरो मत। तुमने यह सब बुराई तो की है।” क्या आप सुन पा रहे हैं कि यह कितना उल्टा सुनाई देता है — बहुत ही उत्तम रीति से उल्टा। सम्भवतः आप उससे यह अपेक्षा कर रहे थे कि वह कहेगा, “डरो, क्योंकि तुमने यह सब बुराई तो की है।” यह डरने के लिए तो एक उचित कारण होता: तुमने परमेश्वर के स्थान पर एक अन्य राजा की माँग करने की यह बड़ी बुराई की है! परन्तु शमूएल यह नहीं कहता है। इसके विपरीत वह कहता है कि, “डरो मत। तुमने यह सब बुराई तो की है।”