Listen

Description

अन्तिम घड़ी की सफलताएँ

Eleventh-hour Breakthroughs

हे यीशु, जब तू अपने राज्य में आए तो मुझे स्मरण करना!” (लूका 23:42)

एक सबसे बड़ी आशा-घातक बात वह होती है कि आप ने लम्बे समय से परिवर्तित होने का प्रयत्न किया है, परन्तु असफल रहे हैं।

आप पीछे मुड़कर देखते हैं और सोचते हैं कि: इससे क्या लाभ होगा? यदि मैं एक सफलता का अनुभव कर भी लेता हूँ, तो मेरे लिए नई रीति से जीवन जीने के लिए इतना कम समय बचेगा कि इतने वर्षों की असफलता की तुलना में इससे कोई अधिक अन्तर नहीं पड़ेगा।

वह भूतपूर्व डाकू (यीशु के एक ओर क्रूस पर चढ़ा हुआ डाकू) अपने हृदय-परिवर्तन के पश्चात् मात्र एक या दो घण्टे तक ही जीवित रहा। फिर वह मर गया। उसका परिवर्तन हो चुका था। उसने क्रूस पर एक नए व्यक्ति के रूप में नए व्यवहार और कार्यों (उसने अब निन्दा नहीं की) के साथ जीवन जीया। परन्तु उसके जीवन का 99.99% भाग तो व्यर्थ हो गया था। क्या अन्तिम कुछ घण्टों के परिवर्तित जीवन का कुछ महत्व भी था?