Listen

Description

निडर होने के पाँच कारण

Five Reasons to Be Fearless.

“हे छोटे झुण्ड मत डर! क्योंकि तुम्हारे पिता ने प्रसन्नतापूर्वक तुम्हें राज्य देना चाहा है।” (लूका 12:35)

परमेश्वर इस कारण से चाहता है कि हम धन या संसार की अन्य बातों के सम्बन्ध में भयभीत न हों  क्योंकि वह निडरता — चिन्ता से स्वतन्त्रता — परमेश्वर के विषय में पाँच बातों का आवर्धन करेगी।

पहली, भयभीत न होना इस बात को दिखाता है कि हम परमेश्वर को अपने चरवाहे  के रूप में संजोते हैं। “हे छोटे झुण्ड, मत डर।” हम उसके झुण्ड हैं और वह हमारा चरवाहा है। और यदि वह हमारा चरवाहा है तो भजन 23:1 में यह लिखा है कि: “यहोवा मेरा चरवाहा है, मुझे कुछ घटी न होगी”— अर्थात्, मुझे ऐसी किसी भी वस्तु की घटी न होगी जिसकी मुझे सच में आवश्यकता है।

दूसरी, भयभीत न होना इस बात को दिखाता है कि हम परमेश्वर को अपने पिता  के रूप में संजोते हैं। “क्योंकि तुम्हारे पिता  ने प्रसन्नतापूर्वक तुम्हें राज्य देना चाहा है।” हम केवल उसके छोटे झुण्ड ही नहीं हैं; हम उसकी सन्तान  भी हैं, और वह हमारा पिता है। वह वास्तव में तुम्हारी देखभाल करता है और वास्तव इस बात को जानता है कि तुम्हें किस बात की आवश्यकता है और वह तुम्हारे लिए कार्य करेगा कि तुम्हारे पास निश्चय ही वह हो जिसकी तुम्हें आवश्यकता है।