Listen

Description

भोज पर जाएँ

Go on to the Meal.

चख (परख) कर देखो कि यहोवा कैसा भला है! (भजन 34:8)

आप में से जो भी यह कहते हैं कि आपने कभी परमेश्वर की महिमा का स्वाद नहीं चखा, तो मैं आप से कहता हूँ कि, आप ने उसकी महिमा के बहुत से छोटे अंशो को अवश्य  चखा है।

क्या आपने कभी आकाश की ओर देखा है? क्या कभी किसी ने आप को गले लगाया है? क्या आप कभी गर्म अग्नि के समक्ष बैठे हैं? क्या आप कभी जंगल में चले हैं, तालाब के किनारे बैठे हैं, सर्दियों में सूरज की गर्मी में लेटे हैं? क्या आपने कभी किसी गर्म दिन पर अपने मनभावने शीतल पेय को पिया है या किसी स्वादिष्ट भोजन वस्तु को खाया है?

हमारी प्रत्येक अभिलाषा स्वर्ग की महिमा की ओर या तो एक भक्तिमय या फिर एक विकृत आकर्षण होता है।

आप कहते हैं कि आप ने परमेश्वर की महिमा के स्वाद को नहीं चखा है। मैं कहता हूँ कि आपने उसकी महिमा के बहुत से छोटे अंशो को चखा है। पूरे भोज पर जाएँ। सीधा परमेश्वर के पास ही जाएँ।

आप ने परछाइयों को देखा है; अब वास्तविक वस्तु को देखें। आप दिन की गर्म किरणों में चले हैं; अब मुड़कर स्वयं सूर्य की ओर देखिये — हाँ, सुसमाचार के संरक्षित रखने वाले तथा स्पष्ट रीति से दिखने वाले लेन्स के द्वारा। आप ने परमेश्वर की महिमा की प्रतिध्वनियों को सब स्थानों में सुना है; अब इस संगीत के स्रोत के प्रति अपने हृदय को अनुकूल बनाएँ।