Listen

Description

क्षमा कैसे माँगे

How to Ask Forgiveness.

वह हमारे पापों को क्षमा करने में विश्वासयोग्य और धर्मी है। (1 यूहन्ना 1:9)

मुझे स्मरण आता है कि मेरे धर्मविद्यालय के एक प्राध्यापक ने मुझ से कहा था कि किसी व्यक्ति के ईश्वरविज्ञान की उत्तम परख यह है कि उसकी प्रार्थना पर इसका क्या प्रभाव पड़ा है।

मेरे जीवन में जो कुछ भी हो रहा था उसके कारण मुझे यह बात सत्य जान पड़ी। नोएल और मेरा कुछ समय पहले ही विवाह हुआ था और हम दोनों एक साथ मिलकर प्रत्येक संध्या प्रार्थना करने का अभ्यास कर रहे थे। मैंने इस बात पर ध्यान दिया कि बाइबलीय कक्षाओं के समय जो कि मेरे ईश्वरविज्ञान को सर्वाधिक परिवर्तित कर रही थीं, मेरी प्रार्थनाओं में भी बड़ा परिवर्तन हो रहा था।

सम्भवता उन दिनों सबसे बड़ा परिवर्तन यह था कि मैं अपनी प्रार्थनाओं को परमेश्वर की महिमा के आधार पर बनाना सीख रहा था। “तेरा नाम पवित्र माना जाए” से आरम्भ करके “यीशु के नाम में माँगते हैं” से अन्त करने का अर्थ था कि प्रार्थना में मैंने जो कुछ भी कहा है, उसका लक्ष्य और आधार परमेश्वर के नाम की महिमा ही थी।

और मुझे इस बात से अत्याधिक बल तब मिला जब मैंने सीखा कि क्षमा के लिए प्रार्थना केवल परमेश्वर की दया के लिए गुहार पर आधारित नहीं होनी चाहिए किन्तु उसके न्याय की गुहार लगानी चाहिए कि वह अपने पुत्र की आज्ञाकारिता के मूल्य को हमारे पक्ष में गिने। परमेश्वर विश्वासयोग्य एवं धर्मी है और वह हमारे पापों को क्षमा करेगा (1 यूहन्ना 1:9)।