आप परमेश्वर को कितनी अच्छी रीति से जानते हैं?
How Well Do You Know God?
“देख, परमेश्वर महान है, और हमारे ज्ञान से परे है। उसके वर्षों का हिसाब नहीं लगाया जा सकता।” (अय्यूब 36:26)
परमेश्वर को अत्याधिक रीति से जानना असम्भव है।
जितने भी लोग अस्तित्व में हैं उन सब में वह सबसे महत्वपूर्ण जन है। और ऐसा इसलिए है क्योंकि उसी ने अन्य सभी को सृजा है और उन सबका जो भी महत्व है, उसका कारण परमेश्वर ही है।
कोई भी सामर्थ्य, बुद्धि या योग्यता या सुन्दरता जो अन्य प्राणियों के पास है, वह उसी की ओर से आती है। उत्कृष्टता के हर स्तर पर, वह हर एक सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति से जिसके बारे में आपने कभी जाना या सुना है उनसे भी असीम रूप से वह महान है।