Listen

Description

उसकी ख्य़ाति के लिए प्रार्थना करें

Pray for His Fame.

“अतः तुम इस प्रकार प्रार्थना करना: ‘हे हमारे पिता, तू जो स्वर्ग में है, तेरा नाम पवित्र माना जाए।’” (मत्ती 6:9)

पवित्रशास्त्र में दर्जनों बार परमेश्वर “अपने नाम के लिए” कार्यों को करता है।

धार्मिकता के मार्गों में वह अपने नाम के निमित्त मेरी अगुवाई करता है। (भजन 23:3)

हे यहोवा, अपने नाम के निमित मेरा अधर्म, जो बड़ा है, क्षमा कर। (भजन 25:11)

फिर भी उसने अपने नाम के निमित्त उनको बचाया। (भजन 106:8)

अपने नाम के कारण मैं कोप करने में विलम्ब करता हूँ। (यशायाह 48:9)

तुम्हारे पाप उसके नाम के कारण क्षमा हुए हैं। (1 यूहन्ना 2:12)

यदि आप पूछें कि वास्तव में इन सभी कथनों में (और इनके जैसे अनेक कथनों में) परमेश्वर के हृदय को क्या प्रेरित करता है, तो इसका उत्तर है कि परमेश्वर हर्षित होता है जब उसके नाम को जाना जाता है और उसका आदर किया जाता है।