अपने विलाप के समय में भी परमेश्वर की स्तुति करो और उसे पुकारो, क्योंकि परमेश्वर अपने अभिषिक्त राजा के माध्यम से अपनी वाचा को बनाए रखता है।
भजन संहिता 89:1-52
Praise God And Call Out To Him Even In Your Times Of Lament, Because God Keeps His Covenant Through His Anointed King.
Psalm 89:1-52
1. परमेश्वर अपने चरित्र में विश्वासयोग्य है इसलिए उसकी स्तुति करो।
2. परमेश्वर अपने अभिषिक्त राजा के प्रति विश्वासयोग्य है इसलिए उस पर भरोसा रखो।
3. परमेश्वर अपनी वाचा के प्रति विश्वासयोग्य है इसलिए अपने विलाप के समय में उसके पास आओ।