अपने नगर की भलाई के लिए प्रयास करें
Seek Your City’s Good.
“सेनाओं का यहोवा इस्राएल का परमेश्वर यों कहता है, हे सब बन्दियो, जिन्हें मैंने यरूशलेम से बेबीलोन का बन्दी बना कर भेजा है, घर बनाकर उन में रहने लगो, बारियाँ लगाकर उनके फल खाओ। . . . और जिस नगर में मैंने तुमको बन्दी बनाकर भेजा है उसकी कुशलता का प्रयास करो और यहोवा से उसके लिए प्रार्थना करो, क्योंकि उसकी कुशलता में ही तुम्हारी कुशलता होगी” (यिर्मयाह 29:4-5, 7)
यदि वह बात बेबीलोन में परमेश्वर के बन्दियों के लिए सत्य थी, तो यह ख्रीष्टीय बन्दियों के लिए और अधिक सत्य होगी जो इस “बेबीलोन-रूपी” संसार में हैं। तो हमें क्या करना चाहिए?
हमें उन साधारण कार्यों को करना चाहिए जिनको किया जाना चाहिए: घर बनाना; उनमें रहना; बारियाँ लगाना। यह आपको दूषित नहीं करता है यदि आप सब कुछ को वास्तविक राजा के लिए करें और मनुष्यों को प्रसन्न करने वालों के समान केवल दिखाने के लिए न करें।
जिस स्थान में परमेश्वर ने आपको भेजा है, उसकी भले के लिए प्रयास करें। ऐसा सोचें कि आप परमेश्वर द्वारा उसकी महिमा के लिए वहाँ भेजे गए हैं। क्योंकि आपको इस कार्य के लिए भेजा भी गया है।