Listen

Description

क्षमा की छुटकारा देने वाली सामर्थ्य

The Liberating Power of Forgiveness.

“तेरे पाप क्षमा कर दिए गए हैं” (लूका 7:48)

एक फरीसी के घर पर एक महिला यीशु के पास रोते हुए उसके पैरों को धोने के लिए आती है। इसमें कोई सन्देह नहीं है कि उसने लज्जा का आभास किया होगा जब शिमौन ने आँखों ही आँखों में वहाँ उपस्थित सभी लोगों को बताया कि यह स्त्री एक पापिन है और यीशु को उसे अपने पैरों को नहीं छूने देना चाहिए।

यह सत्य है कि वह एक पापिन थी। उसकी लज्जा का एक ठोस कारण भी था। परन्तु अधिक समय के लिए ऐसा नहीं होगा।

यीशु ने कहा, “तेरे पाप क्षमा कर दिए गए हैं” (लूका 7:48)। और जब सभी अतिथि इस विषय पर आपस में बड़बड़ाने लगे, तो उसने उसके विश्वास को यह कहने के द्वारा दृढ़ किया, “तेरे विश्वास ने तेरा उद्धार किया है, कुशल से चली जा” (लूका 7:50)।

यीशु ने इस अपंग बना देने वाली लज्जा से लड़ने में उसकी सहायता कैसे की? उसने उसे एक प्रतिज्ञा दी: “तेरे पाप क्षमा कर दिए गए हैं! तेरे विश्वास ने तेरा उद्धार किया है। तेरा भविष्य कुशल है। ” उसने इस बात को घोषित किया कि भूतकाल की क्षमा अब भविष्य की शांति को लाएगी।