Listen

Description

अपने जीवन को व्यर्थ न गँवाने हेतु तीन चरण

Three Steps to Stop Wasting Your Life.

हम में से प्रत्येक जन चाहता है कि उसका जीवन अर्थपूर्ण हो।  हम सब के लिए यह सोचना महत्वपूर्ण है कि हम अपने जीवन को व्यर्थ में कैसे न गँवाएँ? इस विषय में बात करते हुए पास्टर जॉन तीन चरण देते हैं।

यहोवा का सहारा लें

नीतिवचन 3:5-6, “तू सम्पूर्ण हृदय से यहोवा पर भरोसा रखना, और अपनी समझ का सहारा न लेना। उसी को स्मरण करके अपने सब कार्य करना, तब वह तेरे लिए सीधा मार्ग निकालेगा।”

मेरी माँ इस पद को सम्भवतः सबसे अधिक तब उद्धरित करती थीं जब वह मुझे मेरे महाविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई के समय पत्रों को भेजती थीं। कभी-कभी तो वह बिना लिखे ही नीतिवचन 3:5-6 को सम्मिलित कर लेती थीं। और मैं सोचता हूँ वह इसलिए ऐसा करती थीं क्योंकि इस पद का मुख्य लक्ष्य है हमें सीधे मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित करना।

अर्थात्, वह नहीं चाहती थीं कि मैं — और मैं नहीं चाहता हूँ कि आप, और परमेश्वर नहीं चाहता है कि हम — मार्ग से हटकर अनाज्ञाकारिता में या व्यर्थ जीवन में या ऐसी किसी भी बात में भटक जाएँ जो परमेश्वर का अपमान करे। यही लक्ष्य है। वह आपके मार्ग को सीधा बनाएगा: आज्ञाकारिता हेतु सीधा, चिरस्थायी आनन्द हेतु सीधा और परमेश्वर का आदर करने वाले जीवन हेतु सीधा। और वह कहता है कि इसे पाने के लिए तीन चरण हैं-