सच्चा ज्ञान महान आनन्द लाता है
Truer Knowledge Brings Greater Joy.
तब सब लोग . . . महान उत्सव मनाने चले गए, क्योंकि जो बातें उन्हें बताई गईं थी, उन्हें वे समझ गए थे। (नहेमायाह 8:12)
मात्र वही आनन्द परमेश्वर के मूल्य को प्रतिबिम्बित करता है और परमेश्वर को महिमा देने वाले प्रेम से उमड़ता रहता है जिसकी जड़ परमेश्वर के सच्चे ज्ञान में होती है। और जिस सीमा तक हमारा ज्ञान छोटा या त्रुटिपूर्ण है, हमारा आनन्द परमेश्वर की सच्ची सर्वश्रेष्ठता की एक निर्बल प्रतिध्वनि ही होगा।
नहेमायाह 8:12 में इस्राएल का अनुभव एक उदाहरण है कि परमेश्वर को महिमा देने वाला आनन्द हृदय में कैसा होता है। एज्रा ने परमेश्वर के वचन को उनके लिए पढ़ा था और लेवियों ने उसे समझाया था। और फिर लोग एक महान “उत्सव मनाने” चले गए।
उनका महान आनन्द मनाना इसलिए था क्योंकि उन्होंने शब्दों को समझा था —परमेश्वर के सच्चे शब्दों को।
हम में से अधिकाँश लोगों ने हृदय को आनन्द से भरे हुए होने के इस अनुभव को चखा है जब परमेश्वर का वचन हमारे लिए खोला गया था (लूका 24:32)। यीशु ने दो बार कहा कि वह अपने चेलों को उन्हीं के आनन्द के लिए शिक्षा देता था।