Listen

Description

हम सब कुछ पर राज्य करेंगे

We Will Rule All Things

“जो जय पाए मैं उसे अपने साथ अपने सिंहासन पर बैठाऊँगा, जैसे मैं भी जय पाकर अपने पिता के साथ उसके सिंहासन पर बैठ गया।” (प्रकाशितवाक्य 3:21)

जब यीशु लौदीकिया की कलीसिया से यह कहता है तो उसका अर्थ क्या होता है?

यीशु के साथ उसके सिंहासन पर बैठेंगे? सच में?

यह प्रत्येक उस व्यक्ति के लिए एक प्रतिज्ञा है जो प्रत्येक भयंकर पीड़ा और प्रलोभन, पापपूर्ण आनन्द के पश्चात् भी विजय प्राप्त करता है, अर्थात्, जो अन्त तक विश्वास में आगे बढ़ता है (1 यूहन्ना 5:4)। इसलिए यदि आप यीशु में सच्चे विश्वासी हैं, तो आप परमेश्वर के पुत्र के सिंहासन पर विराजमान होंगे जो पिता परमेश्वर के सिंहासन पर विराजमान है।