यीशु किस बात से आनन्दित होता है
What Makes Jesus Rejoice.
उसी क्षण वह पवित्र आत्मा में अत्यन्त आनन्दित हुआ, और उसने कहा, “हे पिता, स्वर्ग और पृथ्वी के प्रभु, मैं तेरी स्तुति करता हूँ कि तू ने बुद्धिमानों और ज्ञानियों से इन बातों को गुप्त रखा पर बच्चों पर प्रकट किया। हाँ, हे पिता, यही तुझे भला लगा।” (लूका 10:21)
यह पद सुसमाचारों में मात्र दो स्थानों में पाए जाने वालों में से एक है जहाँ बताया जाता है कि यीशु आनन्दित हुआ। सत्तर चेले अपने प्रचार की यात्राओं से अभी लौटे हैं और उन्होंने यीशु को अपनी सफलता का विवरण दिया है।
ध्यान दें कि त्रिएकता के तीनों सदस्य यहाँ आनन्दित हो रहे हैं: यीशु आनन्दित हो रहा है, परन्तु लिखा है कि वह आत्मा में आनन्दित हो रहा है। इससे मैं समझता हूँ कि पवित्र आत्मा उसे भर रहा है और उसे आनन्दित होने के लिए प्रेरित कर रहा है। फिर पद के अन्त में परमेश्वर पिता के आनन्द का वर्णन किया गया है। लिखा है, “हाँ, हे पिता, यही तुझे भला लगा” — यही करने में तू आनन्दित हुआ!
अब, ऐसी बात क्या है जिससे कि सम्पूर्ण त्रिएकता एक साथ इस स्थान में आनन्दित होती है? यह परमेश्वर का स्वतन्त्र, चुनाव करने वाला प्रेम है जो बौद्धिक उच्च वर्ग से बातों को छिपाता है और बच्चों पर उन्हें प्रकट करता है। “हे पिता, स्वर्ग और पृथ्वी के प्रभु, मैं तेरी स्तुति करता हूँ कि तू ने बुद्धिमानों और ज्ञानियों से इन बातों को गुप्त रखा पर बच्चों पर प्रकट किया।”