हम परमेश्वर के लिए सृजे गए थे
You Were Made for God.
“यहोवा तो अपने महान् नाम के कारण अपनी प्रजा को नहीं त्यागेगा क्योंकि उसे यह भला लगा कि वह तुम्हें अपनी निज प्रजा बनाए।” (1 शमूएल12:22)
परमेश्वर का नाम प्रायः उसकी प्रतिष्ठा, उसकी प्रसिद्धि, उसकी ख्याति की ओर इंगित करता है। इसी प्रकार से हम “नाम” शब्द का उपयोग करते हैं जब हम कहते हैं कि कोई अपने लिए नाम कमा रहा है। या कभी कभी हम कहते हैं, यह “नाम” तो एक मार्का है। मार्का से हमारा तात्पर्य बड़ी प्रसिद्धि से हैं। मेरा मानना है कि यही अर्थ 1 शमूएल 12:22 में शमूएल का भी था जब वह कहता है कि परमेश्वर ने तुम्हें “अपनी निज” प्रजा बनाया है और यह कि वह तो “अपने महान् नाम के कारण” अपनी प्रजा को नहीं त्यागेगा।
स्वयं के नाम के लिए परमेश्वर की धुन के विषय में इस प्रकार का विचार बहुत से अन्य खण्डों में पाया जाता है।
उदाहरण के लिए, यिर्मायाह 13:11 में परमेश्वर इस्राएल को अंगोछा, या कटिबन्ध के रूप में दर्शाता है जिनको परमेश्वर ने अपनी महिमा को प्रदर्शित करने के लिए चुना था, यहाँ तक कि उस समय भी, जब इस्राएल इस कार्य के अयोग्य था। “क्योंकि जिस प्रकार अंगोछा मनुष्य की कमर से चिपका रहता है उसी प्रकार मैंने भी इस्राएल के समस्त घराने और यहूदा के समस्त घराने को लपेट लिया था कि वे मेरे लिए एक ऐसी प्रजा बनें जो मेरे नाम के लिए, मेरी प्रशंसा के लिए और मेरी महिमा के लिए हों: परन्तु उन्होंने मेरी नहीं सुनी,” ऐसा क्यों हुआ कि इस्राएल चुना गया और परमेश्वर का वस्त्र (अंगोछा) बना? जिससे कि वे एक “नाम, एक प्रशंसा, और एक महिमा” हों।