बारिश के मौसम में भीगने का मजा कौन नहीं लेना चाहता है..! और ऐसे में अगर आप का दिलबर भी आपके साथ हो तो वह मजा दोगुना हो जाता है. कुछ ऐसा ही एहसास हमारी आज की बारिश रोमांटिक शायरी लेकर आई है. ताकि आप अपने दिलबर के साथ सुकून से बारिश में भीगने का मजा ले सको. और साथ ही अपने यार को तहे दिल से मोहब्बत का साथ देने के लिए शुक्रिया अदा कर सको. हम आपके लिए बारिश पर शायरी लेकर आए हैं.