अंग्रेज़ी भाषा में करियर का अंतरराष्ट्रीय भविष्य | Global Future of Careers in the English Language
अंग्रेज़ी भाषा भविष्य के लिए अपार सम्भावनाएं प्रदान करती है। नौकरी हो या अपना व्यवसाय, अनुसंधान करना हो या पत्रकारिता, या फिर बन जाना हो इंफ्लुएंसर, अंग्रेज़ी भाषा का कौशल काम आता है। फिर भी आज-कल बच्चे भाषा के प्रति सचेत नहीं है, परेशान ज़रूर हैं। आइए जानते हैं कि स्कूल से निकलते ही इंग्लिश को कैसे एक सफल करियर की नीवं बनाया जा सकता है।