ताशकंद से चल रही हमारी बातों में इस बार आया है संगीत - भारत से ही! कैलाश खेर (कैलासा बैंड) ने अद्भुत प्रस्तुति दी और घर से दूर, एक अपनापन सौंपा। इस कड़ी के आरंभ में जो वाद्ययंत्र आप सुनेंगे, वो वहीं से रिकॉर्ड किया गया है। और भी बहुत सारी बातें हैं, अनुभव हैं और योजनाएं भी हैं। आइए सुनते हैं - ताशकंद से बातें!
Ep23_ताशकंद से बातें_Tashkent Diaries_कैलाश खेर, दिवाली आगमन, इतिहास, मौसम, जलेबी, कविताएँ, इकोबाज़ार इत्यादि