राज कपूर शताब्दी वर्ष जैसे आप सब भारत में रह कर माना रहें हैं, कई जगह कार्यक्रम देख रहे हैं, स्वयं प्रधान मंत्री मोदी ने कपूर परिवार से बात करते हुए 'मध्य एशिया' में कुछ करने की बात कही। हमने सिखाया तो नहीं परंतु, संयोंग से सहयोग करने का अवसर मिला, मनीष जी के माध्यम से, अंतरराष्ट्रीय परिवासंवाद में। हवास ग्रुप, लाला बहादुर भारतीय संस्कृति केंद्र और उज़्बेक कलाकारों की कला ने जो जादू बिखेरा, राज कपूर और भारतीय फ़िल्म महोत्सव में - वो अद्भुत रहा। जो देखा, समझा औआर सीखा - वो सब इसी पॉडकास्ट में।
बातें!