Vidyantriksh Parenting Series | Ep16 | कुछ क्रिकेट की तरह भी है पेरेंटिंग | TeacherParv Podcasts
जिस तरह से खिलाड़ियों को अंडर 12, से अंडर 19 तक, रणजी ट्रॉफी जैसे अन्य घरेलू टूर्नामेंट आदि खिलाकर इंटरनेशनल लेवल के लिए तैयार किया जाता है, ठीक वैसे ही हमें भी बच्चों को एक बेहतर भविष्य के लिए हर स्तर पर पेरेंटिंग करके तैयार करना होता है।
बस यहां कोच और सेलेक्टर दोनों की भूमिका में आप ही हैं। आपको ही अपने बच्चों की प्रतिभा पहचाननी भी है, नियमित प्रैक्टिस भी करवानी है और उन्हें उसके अनुसार मौके भी देने है। सपोर्ट स्टाफ की भूमिका में आपको बच्चों की शारीरिक सेहत के साथ-साथ, मानसिक और भावनात्मक ग्रोथ के लिए भी उन्हें जरूरी मेहनत करवानी है और इसके लिए जरूरी पौष्टिक तत्वों से भरी डाइट का भी ध्यान रखना है।
पिच आपको कभी मन माफिक नही मिलेगी, इसलिए हर प्रकार की पिच पर बैटिंग, बोलिंग की प्रैक्टिस जरूरी है। खिलाड़ियों की कहानी को जानेंगे, तो समझ आएगा कि सभी सुविधाएं उपलब्ध हों जरूरी नहीं, परिस्तिथियाँ अनुकूल हों जरूरी नहीं, मौके मिलेंगे जरूरी नही, सभी इंटरनेशनल लेवल पर खेलें ये भी जरूरी नहीं।
लेकिन परिस्तिथियाँ चाहे खेल की हों या जीवन की, नियमित परिश्रम और अनुशासन से ही जीवन में संतोषजनक मुकाम हासिल किया जा सकता है।
तो पहन लीजिए अपनी पेरेंटिंग हैट और तैयार हो जाइये, पेरेंटिंग के इस मैदान में अपनी अच्छी भूमिका निभाने के लिये।
आप अपने सुझाव-सराहना-विचार भेज सकते हैं: https://www.facebook.com/thevidyantrikshschool/
या लिखें : TeacherParv@gmail.com
Connect at: https://twitter.com/TeacherParv
TeacherParv Podcasts are available on Spotify, Apple Podcasts, JioSaavn, Google Podcasts, Anchor, Breaker, OverCast, Radio Public, PocketCasts, Castbox.