Vidyantriksh Parenting Series | Ep19 | परवरिश में प्यार और आत्मीयता का जादू | TeacherParv Podcasts
हाल ही में एक अज़ीज़ मित्र की बेटियों की शादी में शामिल हुआ। उनकी बेटियां कुछ वर्षों से पढ़ाई और फिर नौकरी के कारण चंडीगढ़ रह रहीं थी। जो बात मुझे बहुत अच्छी लगी वो ये कि उनकी बेटियां बातचीत, हावभाव, व्यवहार आदि में दिखावटीपन से कोसों दूर, बिल्कुल स्पष्ट, बेझिझक, आत्मविश्वास से भरी और खुश थीं।
और ये इन सबके बाद कि मित्र का घर बहुत आलीशान नही, किसी पॉश कॉलोनी में नही, घर में बहुत सुख- सुविधाएं नही, मित्र बहुत अमीर नहीं, मित्र की पत्नी आज की मॉम नही, आदि सब कारण जो सोचे-कहे जाते हैं आज कल।
उन बेटियों को जो वो खुद हैं, उनका परिवार है, वैसा होने और दिखने पर किसी प्रकार से कोई दिक्कत या झिझक महसूस हुई हो, ऐसा नहीं लगा।
और उनके ऐसा होने में बहुत से कारण रहे होंगे। एक मुख्य कारण जो मैं समझऔर देख पाया वो है- परिवार में मजबूत, आत्मीयता से भरे आपसी रिश्ते।
तो बच्चों की बढ़िया परवरिश के लिए अपने बच्चों को भौतिक सुख सुविधाओं की जगह अपना समय दीजिए।
कॉन्फिडेंस स्कूल में स्टेज पर खड़े होकर बोलने से नही, आपके रिश्ते की मजबूती और प्यार से आएगा।
रिश्तों में बनावटीपन ख़त्म कर वही रहिए और दिखिये जो आप हैं, तभी आपके बच्चे भी इस बीमारी, यानी दिखावटीपन, से बच पाएंगे।
कितने भी बड़े हो जाएं, अपने बच्चों को कसकर गले लगाने से डरिये मत।
अपना प्यार उन्हें दिखाइए। उनके साथ हंसिये-हंसाइये।
नम्बर कम आएं, रंग गोरा न हो, पतले हों, मोटे हों, कपड़े ब्रांडेड न हों, घर बड़ा न हो, गाड़ी बड़ी न हो, आदि सब चलेगा लेकिन आपके प्यार में कमी होगी तो, जनाब, इन सारी चीजों का भी कोई फायदा नहीं होगा।
आप अपने सुझाव-सराहना-विचार भेज सकते हैं: https://www.facebook.com/thevidyantrikshschool/
या लिखें : TeacherParv[@]gmail.com
Connect at: https://twitter.com/TeacherParv
TeacherParv Podcasts are available on Spotify, Apple Podcasts, JioSaavn, Google Podcasts, Anchor, Breaker, OverCast, Radio Public, PocketCasts, Castbox.