Listen

Description

Vidyantriksh Parenting Series | Ep20 | रंग सोच और त्वचा का | TeacherParv Podcasts

आजकल बच्चे अपने लुक्स को लेकर बहुत सजग हो गए हैं! समय के हिसाब से होना भी चाहिए। ध्यान रखने वाली बात बस इतनी सी है कि आपके बच्चे सुंदर दिखने को अपने शरीर के रंग से न जोड़ें। पहले तो बच्चों के नाम ही कालू -धोलू रख देते थे, लेकिन अब वो समय नहीं। बच्चों को अपने रंग से काम्प्लेक्स (हीन भावना) हो सकता है जो जीवनभर तनाव का रूप ले सकता है।

और यदि आपके बच्चे ऐसा सोचते भी हैं तो इसमें उनकी बहुत ज्यादा गलती नहीं। क्यूंकि आज चर्चा ही हर जगह सुंदर दिखने की हो रही है। हम रहते ही ऐसे समाज में हैं जहाँ सारी उम्र रंग को सफ़ेद करने को लेकर लोग फार्मूला ढूंढते हैं। हम भी जाने-अनजाने में बहुत बार किसी के रंग को लेकर टिप्पणी कर देते हैं। कॉलोनी के दोस्त, स्कूल में कोई सहपाठी आपस में चिढ़ाने के लिए, मजाक में या दुर्भावना से भी कई बार भी आपके बच्चों को ये काम्प्लेक्स दे सकते हैं।

इसलिए यदि आपको बच्चों की बातों में उनके शारीरिक रंग से जुड़े किसी प्रकार के संकेत मिलते या दीखते हैं तो उन्हें समझिये। और ये बात कुछ ऐसी है जिसे वो शायद आपके सीधे-सीधे बताने से नहीं समझेंगे। परोक्ष रूप से आपको उन्हें समझाना होगा कि वो कितने खूबसूरत हैं- सिर्फ विचारों से नहीं बल्कि शारीरिक रूप से भी। हर उम्र के लोगों की तरह ही बच्चों को भी अपने हमउम्र ग्रुप में स्वीकार्यता चाहिए होती है- चाहे वो उनके सुंदरता से जुडी हो या इंटेलिजेंस से। इसलिए ऐसे मुद्दों को आपको परोक्ष रूप से और बहुत ही धैर्य से हैंडल करना होगा।

अपने सुझाव-सराहना-विचार भेज सकते हैं: https://www.facebook.com/thevidyantrikshschool/ या लिखें : TeacherParv[@]gmail.com Connect at: https://twitter.com/TeacherParv TeacherParv Podcasts are available on Spotify, Apple Podcasts, JioSaavn, Google Podcasts, Anchor, Breaker, OverCast, Radio Public, PocketCasts, Castbox.