Vidyantriksh Parenting Series | Ep21 | पेरेंटिंग के परोक्ष तरीके भी अपनाएं | TeacherParv Podcasts पेरेंटिंग करते समय कुछ बातें आपको बच्चों को स्पष्ट ही बतानी होती हैं। लेकिन कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें आपको indirect यानि परोक्ष रूप से कहना या करवाना चाहिए। सब कुछ स्पष्ट कहना जरुरी भी नहीं क्यूंकि ऐसा करने से भी कई बार बात बिगड़ सकती है। ब्रिटैन के प्रसिद्द एंटरप्रेन्योर बिजनेसमैन रिचर्ड ब्रैंसन की माँ को जब पता चला कि उनके बेटे को डर लगता है, तो इसे दूर करने के लिए उन्होंने एक तरकीब निकाली। वो हर रोज ब्रैंसन से दूध मंगवाती। दूध लाने के लिए ब्रैंसन को एक सुनसान जंगल से गुजरना पड़ता था। शुरू में तो डर लगा, लेकिन जैसे-जैसे दिन गुजरते गए ब्रैंसन का डर खुलता गया। और आज उनका व्यक्तित्व सबके सामने है। यदि उनकी माँ ब्रैंसन को बता देती कि उनका डर निकालने के लिए ही उनसे दूध मंगवाती हैं तो शायद वो ऐसा नहीं करते, हो सकता है नाराज भी हो जाते अपनी माँ से। बच्चे बहुत सी बातों को स्वीकार करते हैं और बहुत बातों को नहीं। कारण महत्वपूर्ण नहीं। इसलिए सब कुछ बच्चों से सीधे-सीधे न कहकर उन्हें बेहतर बनाने के लिए जहाँ जरूरत हो वहां परोक्ष तरिके भी अपनाएं। मकसद हल होना जरुरी है माध्यम महत्वपूर्ण नहीं। अंत में हम सब चाहते तो अपने बच्चों का भला ही हैं।
अपने सुझाव-सराहना-विचार भेज सकते हैं: https://www.facebook.com/thevidyantrikshschool/ या लिखें: TeacherParv[@]gmail.com Connect at: https://twitter.com/TeacherParv TeacherParv Podcasts are available on Spotify, Apple Podcasts, JioSaavn, Google Podcasts, Anchor, Breaker, OverCast, Radio Public, PocketCasts, Castbox.