Listen

Description

Vidyantriksh Parenting Series | Ep22 | कहीं आप हेलीकाप्टर पेरेंट तो नहीं | TeacherParv Podcasts

कहीं आप हेलीकाप्टर पेरेंट तो नहीं?

ये ऐसे पेरेंट्स होते हैं जो वैसे तो बच्चों की परवरिश में कोई रूचि नहीं रखते, कभी कुछ नहीं कहते, लेकिन जब कभी इनका मूड (खराब) होता है, (बच्चों की कोई शिकायत आ जाये, नम्बर कम आ जाएँ या किसी अन्य कारण से), उस दिन बच्चों को पकड़ लेते हैं। फिर ये पिछले छह महीने तक को सारी जिम्मेदारी निभाते हुए बच्चों की क्लास लगाते हैं। और ज्ञान बांटकर, डांट डपटकर, महीने, दो महीने के लिए पेरेंटिंग की जिम्मेदारियों से फिर मुक्त हो जाते हैं। फिर किसी एक दिन ऐसा ही करने के लिए।

ये कभी-कभी की पेरेंटिंग न करें। हेलीकाप्टर पेरेंट्स व् उनकी बातों को बच्चे कभी गंभीरता से नहीं लेते।

नौकरी या अन्य कारण से समय की दिक्क्त हो सकती है। लेकिन सारी व्यवहारिक दिक्कतों के बावजूद समय कैसे, कब और कितना निकालना है ये आपको देखना है। लेकिन निकालना है और नियमित रूप से। निरंतरता का बहुत महत्व है पेरेंटिंग में। काम या अन्य किसी बहाने की आड़ में यदि आप पेरेंटिंग की जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लेंगे तो गलत है। हेलीकाप्टर पेरेंटिंग तो बिलकुल न करें।

ध्यान रखें, जितना गुड़ आप डालेंगे, उतना ही मीठा होगा यानि जितना क्वालिटी समय आप बच्चों में इन्वेस्ट करेंगे, उनकी परवरिश उतनी ही बढ़िया होगी।

अपने सुझाव-सराहना-विचार भेज सकते हैं: https://www.facebook.com/thevidyantrikshschool/ या लिखें: TeacherParv[@]gmail.com Connect at: https://twitter.com/TeacherParv TeacherParv Podcasts are available on Spotify, Apple Podcasts, JioSaavn, Google Podcasts, Anchor, Breaker, OverCast, Radio Public, PocketCasts, Castbox.