Vidyantriksh Parenting Series | Ep23 | पैसे की जरूरत सबको होती है, बच्चों को भी | TeacherParv Podcasts
बच्चों की एक बहुत ही व्यावहारिक जरूरत जिसे अधिकतर पेरेंट्स नजरअंदाज करते हैं, वो है- पैसे की जरूरत। मैंने देखा है ऐसे पेरेंट्स को भी जो पोस्टग्रेजुएशन कर रहे, शादी हो चुके, अपने बच्चों को भी खर्च के लिए पैसे देना जरुरी नहीं समझते। उन्हें लगता है कि सब कुछ तो हम दे रहे हैं, फिर बच्चे पैसे का क्या करेंगे। बच्चों से पूछिए, वो आपको जरूरतें बताएंगे। दूसरा, जेब में पैसा जब आपको कॉन्फिडेंस देता है तो यही बात बच्चों के लिए भी सच है। पेरेंटिंग का एक अहम हिस्सा है फाइनेंसियल लिटरेसी (वित्तीय साक्षरता), जो तब तक बच्चों को नहीं आएगी जब तक आप उन्हें पैसे नहीं देंगे।
और पैसे देने के लिए बच्चों के बड़े होने के इंतजार मत करिये। पॉकेट मनी की शुरुआत बचपन से ही कीजिये। बच्चों की उम्र, आपकी सोच और परिवार की आर्थिक स्थिति के हिसाब से इसे तय करते रहें। बच्चे पैसों का दुरूपयोग न करें इसके लिए आप कुछ सकारात्मक शर्तों के साथ पैसे दें। खर्च की एक लिमिट रख कर सकते हैं। लेकिन इस प्रक्रिया को बच्चों और स्वयं के लिए भी बोझिल न बनाएं। पैसे देकर बच्चों पर इसका अहसान मत करें। कभी बच्चे गलत जगह खर्च भी कर देते हैं तो सकारात्मक तरीके से हैंडल करें।
मकसद को महत्व दें, पैसे को नहीं। कुछ पैसे खराब करके यदि बच्चे पैसे का सही इस्तेमाल सीख जाएँ तो ये अनमोल बात होगी। और पैसे बचाने के चक्कर में आप बच्चों को कुछ सीखा नहीं पाए तो बचत किस काम की।
ध्यान रखें, पैसे आप नहीं देंगे तो या तो बच्चा किसी गलत तरीके से इसे हासिल करने की कोशिश करेगा, नहीं तो जब वह अपने दोस्तों में जायेगा हीन भावना का शिकार होगा।
और दोनों ही स्थितियां गलत होंगी।
अपने सुझाव-सराहना-विचार भेज सकते हैं: https://www.facebook.com/thevidyantrikshschool/ या लिखें: TeacherParv[@]gmail.com Connect at https://twitter.com/TeacherParv TeacherParv Podcasts are available on Spotify, Apple Podcasts, JioSaavn, Google Podcasts, Anchor, Breaker, OverCast, Radio Public, PocketCasts, Castbox.