Listen

Description

Vidyantriksh Parenting Series | Ep24 | कितनी तरह के बच्चों को जानते हैं आप | TeacherParv Podcasts

वैसे तो हर बच्चा अपने आप में अलग, अनूठा, अद्वितीय होता है। लेकिन बचपन से मैंने दो ही तरह के बच्चे देखे और सुने हैं - एक वो जिनके नम्बर बढ़िया आते हैं और दुसरे वो, जो नम्बर कम लेकर आते हैं (जैसे जान बूझकर)। अन्य तरह के बच्चे भी होते हैं लेकिन अधिकतर पेरेंट्स के लिए इन दो केटेगरी के बिना उनका कोई अस्तित्व नहीं। पढाई में होशियार बच्चों की सभी कमियां भी स्वीकार (दूध वाली गाय की तरह) जबकि कम नम्बर लाने वालों की हज़ार अन्य खूबियां भी बेकार। ऐसा क्यूँ?

कुछ तो हमारी शिक्षा प्रणाली ही ऐसी है और फिर  पेरेंट्स भी इस प्रणाली को ही अंतिम मानकर बैठ जाते हैं। हमेशा ही ऐसे बच्चों की संख्या बहुत ज्यादा रही है जो हमारी शिक्षा प्रणाली के हिसाब से एवरेज कहलाते हैं। ऐसे में अधिकतर पेरेंट्स बच्चों के नम्बर कैसे बढ़ें इसके लिए नए-नए तरीके आजमाते हैं। फिर थक हारकर ये पेरेंट्स बच्चों के कम नंबरों को अपनी नियति मानकर दुखी मन से स्वीकार कर लेते हैं कि उनके बच्चों का कुछ नहीं हो सकता।

पेरेंट्स जीवनभर इस मानसिक पीड़ा से खुद और अपने बच्चों को गुजारते रहते हैं लेकिन नंबरों से अलग अपने बच्चों का टैलेंट ढूंढने की कोशिश नहीं करते।

हर क्षेत्र में स्पेशलिस्ट की तरह ही, आपके बच्चे किस क्षेत्र में बढ़िया कर सकते हैं/ करियर बना सकते हैं ये मार्गदर्शन करने वाले एक्सपर्ट्स भी उपलब्ध हैं आज। सौ फीसदी ना सही लेकिन काफी हद तक ये आपकी मदद कर सकते हैं। नम्बरों की दुनिया से बाहर आज एक बहुत बड़ी दुनिया है जो आपके इन "नम्बर नहीं लाने वाले" बच्चों की मददगार बन सकती है। नम्बरों के इस मकड़जाल से निकलिए।

आपका बच्चा भी अपने आप में अलग, अनूठा, अद्वितीय है। एक बार दिल से इस बात को स्वीकार तो करके देखिये।

अपने सुझाव-सराहना-विचार भेज सकते हैं: https://www.facebook.com/thevidyantrikshschool/ या लिखें: TeacherParv[@]gmail.com Connect at: https://twitter.com/TeacherParv TeacherParv Podcasts are available on Spotify, Apple Podcasts, JioSaavn, Google Podcasts, Anchor, Breaker, OverCast, Radio Public, PocketCasts, Castbox.