Vidyantriksh Parenting Series | Ep25 | पेड़ पौधे और बच्चे एक जैसे होते हैं | TeacherParv Podcasts
पेड़ पौधे और बच्चों का पालन पोषण लगभग एक जैसा होता है। कोई भी पेड़ पौधा हो उसकी नेचुरल प्रवर्ति है ऊपर जाने की। हमारा काम है उनमें समय पर पानी, धूप और खाद डालने का। कई बार फूट के पास से टहनी टूट जाती है, कई बार खुद के वजन से या किसी अन्य कारण से पौधा झुक जाता है, ऊपर नही बढ़ता या समय लेता है। ऐसे में अक्सर लोग पेड़ को सीधा करने के लिए किसी पाइप का सपोर्ट लगा देते हैं। वो पेड़ सीधा तो चल पड़ता है लेकिन जिस दिन सपोर्ट वाला पाइप हटाते हैं वो फिर नीचे की तरफ झुक जायेगा।
यदि हम थोड़ा इंतेज़ार करें तो जो नई फूट चलती है वो ऊपर की तरफ ही जाती है। कुछ लोग पेड़ को जल्दी बड़ा करने के लिए उनकी नीचे की टहनियां काट देते हैं। वो पेड़ तो ऊपर निकल जाता है लेकिन उसका तना मजबूत नही हो पाता। और किसी दिन तेज हवा या बारिश के दबाब ना झेल पाने के कारण टूट जाता है।
एक जंगल में उगे पेड़ और एक घर में कांट छांटकर बड़ा किया गया पेड़, इनमें सुंदर भी ओर मजबूत भी जंगल वाला पेड़ ही होता है। इसलिए पेड़ पौधों के साथ छेड़छाड़ न करके धैर्य रखते हुए उन्हें नैचुरली यानी स्वाभाविक रूप से बढ़ने देना चाहिए।
बस अब पेड़ की जगह बच्चों को रखकर देख लीजिए कि आप क्या कर रहे हैं और आपको क्या करना है। धैर्यपूर्वक उन्हें बिना बड़े करने की जल्दी किये, बिना किसी वैचारिक छेड़छाड़ के बड़े होने दें। न ही उनके सपोर्ट पाइप लगाएं, बस पानी, खाद और धूप लगाते रहें। बच्चे कैसे होंगे ये सोचने की जरूरत नही आपको।
अपने सुझाव-सराहना-विचार भेज सकते हैं: https://www.facebook.com/thevidyantrikshschool/ या लिखें: TeacherParv[@]gmail.com Connect at https://twitter.com/TeacherParv TeacherParv Podcasts are available on Spotify, Apple Podcasts, JioSaavn, Google Podcasts, Anchor, Breaker, OverCast, Radio Public, PocketCasts, Castbox.