Vidyantriksh Parenting Series | Ep27 | नम्बरों की कोचिंग से क्या हासिल | TeacherParv Podcasts
2020 में लगभग 40 हज़ार सीटों के लिए 10 लाख से ज्यादा बच्चों ने JEE की परीक्षा दी।
2020 में ही करीब 1 लाख MBBS और BDS की सीटों के लिए लगभग 16 लाख बच्चों ने नीट की परीक्षा दी।
इन 26 लाख बच्चों में से लगभग 95% बच्चे इन परीक्षाओं के लिए कोचिंग लेते हैं। सोचिये, कितना प्रेशर और तनाव झेलते हैं हमारे बच्चे। कोचिंग लेते समय प्रेशर से ना जाने हम कितने ही बच्चों को खो चुके हैं। फिर भी कहीं कोई सुधार नही दिखता। हर साल पहले से ज्यादा बच्चे कोचिंग लेते हैं, इन परीक्षाओं में बैठते हैं।
चिंता उन बच्चों की ज्यादा होती है जिनका इंजीनियरिंग और मेडिकल कोर्सेज के लिए कोई एप्टीट्यूड नही होता। मेडिकल, इंजीनियरिंग काउंसलिंग के बाद करीब 24 लाख बच्चे बच जाते हैं। क्या करते हैं ये बच्चे? कुछ भी करें, लेकिन ये बच्चे टेस्ट पास ना कर पाने की टीस, माता पिता के सपने पूरे नही कर पाने का प्रेशर, और इसी कारण, कमजोर सेल्फ एस्टीम के साथ ताउम्र जीते हैं।
क्या सच में इतना मुश्किल है मेडिकल, इंजीनियरिंग ओर कोचिंग के इस मायाजाल से बाहर निकलना। बिल्कुल नहीं। बस आपकी सोच और इच्छा होनी चाहिए।
अपने बच्चे का टैलेंट समझें और उसी हिसाब से उसके लिए कोई कोर्स/ कैरियर चुनें। उलझन में हैं तो प्रोफेशनल सलाह लें। कैरियर कॉउंसल्लर की मदद लें। लेकिन भगवान के लिए, अपने बच्चों को ये बेवजह का तनाव मत दें। मत झोंकें उन्हें कोचिंग की इस भठ्ठी में।
अपने सुझाव-सराहना-विचार भेज सकते हैं:
https://www.facebook.com/thevidyantrikshschool/ या लिखें: TeacherParv[@]gmail.com Connect at https://twitter.com/TeacherParv
TeacherParv Podcasts are available on Spotify, Apple Podcasts, JioSaavn, Google Podcasts, Anchor, Breaker, OverCast, Radio Public, PocketCasts, Castbox.