Listen

Description

Vidyantriksh Parenting Series | Ep28 | वाइपर, बच्चे और पेरेंटिंग | TeacherParv Podcasts

क्या वाइपर जैसी साधारण वस्तु से पेरेंटिंग के बारे में आप कुछ सीख सकते हैं?

 जी हाँ, वही वाइपर जिसे आप हर रोज़ नहाने के बाद बाथरूम का पानी साफ करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। वैसे तो वाइपर दोनों साइड से काम करता है। लेकिन यदि आप वाइपर को सही साइड से इस्तेमाल करेंगे तो फर्श पर रुका पानी एकदम साफ हो जाएगा। और इस साइड से इस्तेमाल करते समय आपको कोई ताकत नही लगानी पड़ेगी। बस सिर्फ़ एक बार पूरे फर्श पर वाइपर घूमा दीजिए। 

लेकिन यदि आपने गलत साइड से वाइपर का इस्तेमाल किया, तो समझिए कि आपको पानी साफ़ करने के लिए बहुत ताकत ओर समय लगेगा, और अंत मे, फ़र्श फिर भी पूरी तरह से साफ नही होगा (कोशिश करके देखें)। 

अब इसी सिद्धान्त को आप पेरेंटिंग पर लागू करके देखिए।

यदि आप अपने बच्चे को सही साइड (यानी उसके टैलेंट, व्यक्तित्व और नेचर के अनुसार) के हिसाब से हैंडल कर रहे हैं तो आपको उसपर कम ऊर्जा लगाकर, बिना कोई दबाव या तनाव दिए अपेक्षित परिणाम मिलेंगे। 

लेकिन यदि आपने बच्चे को गलत साइड से हैंडल किया तो याद रखिये, पानी आपको फर्श पर ही मिलेगा। इसलिए अगली बार वाइपर को सही साइड से ही हैंडल करें। 

और बच्चों को तो करना ही है।

अपने सुझाव-सराहना-विचार भेज सकते हैं:

https://www.facebook.com/thevidyantrikshschool/ या लिखें: TeacherParv[@]gmail.com Connect at https://twitter.com/TeacherParv

TeacherParv Podcasts are available on Spotify, Apple Podcasts, JioSaavn, Google Podcasts, Anchor, Breaker, OverCast, Radio Public, PocketCasts, Castbox.