वक़्त साथ बिताएँगे या इंटरनेट पर टच में रहेंगे ,जब कानों में कह देने वाली बात पूरी दुनिया को बताएँगे। तेज़ रफ़्तार दौड़ती दुनिया में , साथ ऐसे रहेंगे कि वीडियो कॉल लगायेंगे। ऐसे में रिश्ते खराब नहीं होते जनाब , बस नेटवर्क खराब होता है... और रिश्तों में वायरस अपने आप आ जाता है। आज की कहानी "चार GB का प्यार"।
When Love Is Defined By The Data Pack Spent On Each Other & Proximity Is Determined By The Wifi, Then Relationship Goes Down Just By A Click. A Love Story Of Internet Era... "The 4GB Love".