Listen

Description

पर पता नहीं क्यों जिस दिन से वो उस घर में रहने के लिए गए थे तब से योगेंद्र उस घर में अजीबोगरीब बेचैनी महसूस कर रहा था। उस घर में उसे देर से सोने की आदत थी क्योंकि उनके TV चैनल वाला हर रात को एक नई फिल्म दिखाता था। और उसके मम्मी पापा और बहन दूसरे कमरे में जल्द सो जाते थे।
शुरु शुरु में तो सब कुछ ठीक था लेकिन अचानक उसे एक रात को जब वो अपने बेड पर बैठकर मूवी देख रहा था तो अचानक उसे रूम के बाहर से किसी की आवाज सुनाई दी, उसे लगा कि मम्मी पानी पीने के लिए उठी होगी।
उसने ध्यान नहीं दिया लेकिन TV की आवाज थोड़ा धीमी कर दी लेकिन 4-5 मिनट के बाद फिर से वही आवाज आने लागी। वह आवाज किसी औरत के चलने पर उसके पायल की आवाज आती हो जैसे की छन छन छन बिल्कुल ऐसे ही आवाज़ आ रही थी।