कमरे में दिखा लंबे नाखून और सिर पर सींग वाला ‘भूत’, परिवार में फैला डर का साया... America में एक दादी ने अपनी पोती के कमरे में camera लगा एक 'सींग वाले शैतान' की तस्वीरों को कैद किया है, इसे देखने के बाद पूरे परिवार में डर का माहौल है। America के Las Vegas में एक दादी ने कैमरे में एक ‘सींग वाले शैतान’ को कैद किया। इस video को देखने के बाद लोग हैरान हैं। दरअसल, इस महिला ने बताया कि रात के समय उसकी दो वर्षीय पोती कमरे से किसी को जाने के लिए कह रही थी, इस दौरान उसे अजीब लगा कि इतनी रात को उसके कमरे में कौन है, जबकि घर का दरवाजा बंद है। ऐसे में उसने अगले दिन अपनी पोती के कमरे में camera लगा दिया।इसके बाद जो तस्वीर सामने आई है, वो रूह कंपा देने वाली है।