आज हम हमुमान जी के एक चमत्कार के बारे में बताएं... जिसे सुनकर आपको यकिन हो जाएगा की भगवान सच में होते है और आपको इस सच्ची घटना से पता चल जाएगा कि... हनुमान चालीसा में कितनी शक्ति होती है। दोस्तों अगर आपको भूत प्रेत पर विश्वास नहीं होता है... तो ये सच्ची घटना सुनकर आपको विश्वास हो जाएगा कि... भूत किस तरह है परछाई बनकर हमारे आस-पास होते हैं।
तो दोस्तों ये घटना राजस्थान के एक छोटे से गांव की है। इस गांव के बाहर एक हनुमान जी का मंदिर है... जहां गांव के लोग पूजा करने जाते हैं। ये गांव चारो तरफ से घने जंगल से घिरा हुआ है... और यहां पर जाने के लिए कोई पक्की सड़क भी नहीं है। गांव वालों को हाइवेय के लिए भी कई किलो मीटर दूर जंगल से होते हुए जाना पड़ता है। कहते हैं... इस जंगल में भूत प्रेतों का वास हैं... इसलिए यहां से कोई भी अकेला व्यक्ति रात के समय नहीं जाता। यहां बहुत से लोगों को इन आत्माओं का सामना भी करना पड जाता है... या फिर आत्माओं द्वारा पिछा करने की घटनाएं भी सामने आई हैं। लेकिन... जब वे व्यक्ति गांव के सामने वाले हनुमान मंदिर के समक्ष पहुंच जाते हैं तब वे आत्मा उनका पिछा करना छोड़ देती हैं। ऐसे ही गांव के लोगों ने कई चमत्कार की घटनाओं का वर्णण किया है। जब भी कोई बुरी शक्ति गांव के समझ आने की कोशिश करती है तब हनुमान जी उनके गांव की रक्षा करते हैं। आज हम इसी गांव की एक सच्ची घटना के बारे में बताऐंगे कि... किस तरह हनुमान जी ने इन जंगल में रहने वाली आत्मों से उनकी जान बचाई... इस व्यक्ति का नाम दिनेश है जो उसी गांव के रहने वाले हैं।